News

विधायक प्रदीप बत्रा ने किया दीपावली मेले का उद्घाटन लोगों ने जमकर की खरीदारी...

विधायक प्रदीप बत्रा ने किया दीपावली मेले का उद्घाटन लोगों ने जमकर की खरीदारी...




खबर उत्तराखंड 24...मुकेश रावत 


रुड़की राष्ट्रीय जलविज्ञान संस्थान परिसर में मनोरंजन क्लब की और से आयोजित दीपावली मेले का शनिवार को मुख्य अतिथि विधायक प्रदीप बत्रा व संस्थान के निदेशक डॉ.वाईआरएस राव ने फीता काटकर किया। इस दौरान मेले में खाने सहित अलग - अलग तरह के  स्टॉल लगाए गए थे! जिसमें लोगों ने जमकर खरीदारी कर व्यंजनों के स्वाद का लुफ्त उठाया! विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से आपसी भाईचारा बढ़ता है ! संस्थान के निदेशक डॉ. वाईआरएस राव ने  कहा कि संस्थान इस तरह के  आयोजन करता रहता है जिससे भारतीय संस्कृति व परंपरा को बढ़ावा मिलता है! उन्होंने इस सुंदर मेले के आयोजन के लिए क्लब के पदाधिकारियों को बधाई दी! मेले में विभिन्न तरह के  प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस एवं डांस प्रतियोगिता के अलावा  तंबोला, लक्की ड्रा, झूला आदि लगाए गए थे! इस दौरान बच्चों ने सुंदर प्रस्तुती देकर सबका मन मोह लिया!मनीषा बत्रा,वाई हराती, डा. सुहास खोब्रागडे निर्णायक मंडल में रही! इस मौके पर विशिष्ट अतिथि मुख्य प्रबन्धक एसबीआई अंशु श्रीवास्तव, क्लब के अध्यक्ष डॉ. सोबन सिंह रावत, प्रचार समिति के सदस्य पवन कुमार, डॉ. अश्वनी रानाडे, डॉ. मुकेश शर्मा, डॉ. संतोष मुरलीधर पिंगले, प्रिया गगनेजा, चारू पाण्डेय, नीलम बोहरा, प्रदीप कुमार, काजल पाल, महेन्द्र सिंह डॉ. ए.आर. सैन्थिल कुमार, डॉ. मनीष कुमार नेमा, डॉ. विनय त्यागी, कालजंग छोडेन आदि मौजूद रहे ।

Khabar Uttarakhand 24
Get In Touch

Roorkee

+91-8755551678

rawatmukesh381@gmail.com

Follow Us

© Khabar Uttarakhand 24. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies