
मॉडलों के माध्यम से मैथोडिस्ट गर्ल्स पीजी कॉलेज की छात्राओं ने समाज और संस्कृति से कराया रूबरू...
खबर उत्तराखंड 24...मुकेश रावत
रूड़की...मैथोडिस्ट गर्ल्स पीजी कॉलेज में समाज शास्त्र विभाग की विभागाध्यक्ष नीरा पाहवा के नेतृत्व में भारतीय समाज और संस्कृति विषय पर आधारित मॉडल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ महाविद्यालय की प्रबंधिका मिस जे सिंह व प्राचार्या डॉक्टर अमीता श्रीवास्तव ने रिबन काटकर किया।
इस दौरान प्रतियोगिता में छात्राओं द्वारा अनेकता में एकता, संयुक्त परिवार, भारतीय संगीत, नृत्य,योग, आश्रम व्यवस्था, विवाह व्यवस्था, गुरुकुल प्रणाली, आश्रम व्यवस्था पर सुंदर और आकर्षक मॉडल प्रस्तुत कर उनके बारे में विस्तार से जानकारी दी ! कॉलेज की प्रबंधिका मिस जे सिंह ने कहा की इस कार्यशाला का आयोजन का महत्व छात्राओं में उनके भीतर छिपी प्रतिभा को प्रस्तुत करना व अभिव्यक्ति कौशल को बढ़ाना है !
निर्णायक मंडल में सीमा पांडे और रश्मि रही । प्रतियोगिता में नेहा,असका, अंजलि,आकांक्षा,लवीशना प्रथम वशिका,पलक द्वितीय और ट्विंकल,आतिफा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस दौरान विजेता छात्राओं को प्रचार्या डॉ अमिता श्रीवास्तव द्वारा प्रमाण पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर महाविद्यालय की समस्त प्रवक्तागण उपस्थित रही।
© Khabar Uttarakhand 24. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies