खबर उत्तराखंड 24...मुकेश रावत

प्राचीन हनुमान मंदिर में विश्वकल्याणार्थ के लिए किया गया यज्ञ ।

रुड़की अंबर तालाब स्थित श्री प्राचीन हनुमान मंदिर में विश्वकल्याणार्थ विशेष यज्ञ व हनुमान जन्म उत्सव मनाया इस दौरान विशेष पूजा अर्चना और हवन किया गया । श्रद्धालुओं ने हनुमान जी को चने और लड्डू का भोग लगाकर आशीर्वाद लिया। 
आचार्य पंडित रजनीश शास्त्री ने कहा कि शास्त्रों के अनुसार भगवान हनुमान का जन्म कार्तिक कृष्ण चतुर्दशी को सायंकाल मेष लग्न में हुआ था। उन्होंने कहा कि हवन यज्ञ कर विश्व का कल्याण की प्रार्थना भगवान हनुमान से की गई है इसके साथ ही दीपावली पर्व पर सभी के घरों में सुख समृद्धि आए ऐसी कामना की गई है।
उन्होंने कहा मंदिर में आए श्रद्धालुओं ने विशेष पूजा करने के साथ चना-लड्डू का विशेष प्रसाद भी भगवान को अर्पित किया गया। उन्होंने बताया कि सोमवार को दीपावली की सुबह भी उदयातिथि में चौदस तिथि होने के कारण भक्तों को हनुमान जी का जन्मोपरांत दर्शन-पूजन करने का सौभाग्य मिलेगा और रूप चौदस का पर्व भी मनाया जाएगा।
कार्यक्रम में अतरसिंह चौहान, गुरशरण जुल्का,सुनीता देवी, मोनू कुमार,महेश कुमार, यमन सचदेवा,हेमंत जुलका, अजय सरीन,हैप्पी, विनय कुमार,योगेश गोयल आदि उपस्थित रहे।
© Khabar Uttarakhand 24. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies