शिक्षित महिला ही रख सकती है सशक्त समाज की नींव...डॉ कल्पना सैनी

राज्यसभा सांसदों ने किया सांसद निधि से बने नवनिर्मित हॉल का लोकार्पण
खबर उत्तराखंड 24...मुकेश रावत
रुड़की श्री गांधी महिला शिल्प विद्यालय इंटर कॉलेज में सांसद निधि से बने नवनिर्मित हॉल का लोकार्पण राज्यसभा सांसद और डॉ कल्पना सैनी ने किया! हॉल का निर्माण राज्यसभा सांसद नरेश बंसल की सांसद निधि वर्ष 2023-24 के तहत किया गया जिसकी लागत लगभग 25 लाख रुपये है !
कार्यक्रम का शुभारंभ दोनों सांसदों द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया गया। इस दौरान विद्यालय प्रबंधन,अध्यापिकाओं व छात्राओं ने राज्यसभा सांसद नरेश बंसल व डॉ. कल्पना सैनी का प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत व सम्मान किया।
जिसके बाद विद्यालय की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत एवं सुंदर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं। इस अवसर पर नरेश बंसल ने कहा कि महिला शिक्षा समाज के विकास की आधारशिला है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत महिलाओं को सशक्त बनाने के अनेक प्रयास किए जा रहे हैं।
कहा की यह हॉल विद्यालय की छात्राओं के सर्वांगीण विकास में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। राज्यसभा सांसद डॉ. कल्पना सैनी ने कहा कि इस हॉल के निर्माण से विद्यालय में शिक्षा और सांस्कृतिक गतिविधियों को प्रोत्साहन मिलेगा। कहा कि छात्राओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए क्योंकि शिक्षित महिला ही सशक्त समाज की नींव रख सकती है।
इस अवसर पर सतीश कौशिक, प्रमोद चौधरी, सुशील त्यागी, पंकज नंदा, रोमा सैनी आदि मौजूद रहे।
© Khabar Uttarakhand 24. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies