News

प्रेमिका के मंगेतर ने उतारा आश मोहम्मद को मौत के घाट

खबर उत्तराखंड 24...मुकेश रावत 


प्रेमिका के मंगेतर ने उतारा आश मोहम्मद को मौत के घाट 

........................................

एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने किया खुलासा 


रुड़की रामपुर में हुई आस मोहम्मद हत्याकांड का पुलिस ने  खुलासा कर दिया है। प्रेम प्रसंग के चलते इस सनसनीखेज हत्या को अंजाम दिया गया था। पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि उसका भाई अभी भी फरार बताया जा रहा है। आपको बता दें कि रुड़की के रामपुर गांव में 18 वर्षीय आस मोहम्मद की निर्मम हत्या ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया था। आस मोहम्मद 26 अक्टूबर की शाम अचानक लापता हुआ और अगले दिन उसका शव गन्ने के खेत में संदिग्ध हालात में मिला।शुरुआती जांच में पुलिस को पता चला कि आशु को इंस्टाग्राम के ज़रिए एक युवक ने मिलने के लिए बुलाया था। उसी युवक इंतज़ार उर्फ अस्तग को पुलिस ने अब गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने ऐसा खुलासा किया जिसने इस केस को प्रेम-त्रिकोण की हत्या में बदल दिया। दरअसल इंतज़ार की सगाई जिस लड़की से हुई थी उसी लड़की के आस से प्रेम संबंध होने का शक था। इसी शक ने इंतज़ार को खून तक पहुँचा दिया। कोतवाली गंगनहर में घटना का खुलासा करते हुए एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने बताया कि आरोपी ने पहले आस को इंस्टाग्राम पर मैसेज कर रात में शिव मंदिर के पास मिलने बुलाया। दोनों ने पहले बैठकर नशा किया। नशा चढ़ने के बाद प्यार,धोखा और रिश्ते की बातें शुरू हुईं। लेकिन तभी बातचीत विवाद में बदल गई और फिर हाथापाई के बीच इंतज़ार ने अपने पास रखा चाकू निकाल लिया और वार कर दिया। इतना ही नहीं उसने अपने भाई को मौके पर बुलाया और दोनों ने मिलकर आस का गला दबाकर हत्या कर दी। फिर शव को गन्ने के खेत में घसीट ले गए और गला रेतकर मौत पक्की कर दी ताकि कोई उम्मीद ना बचे। हत्या के बाद आरोपी ने अपनी खून से सनी कमीज को घर में छुपा दिया और चाकू को खेतों में फेंक दिया। पुलिस ने दोनों बरामद कर लिए हैं। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी भागने की फिराक में है जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया। फिलहाल आरोपी इंतज़ार उर्फ अस्तग को न्यायालय में पेश किया जा रहा है जबकि उसका भाई अब भी फरार है। उसकी तलाश में पुलिस की टीम लगातार दबिश दे रही है। फिलहाल पुलिस का दावा है कि इस केस का मुख्य राज़ सुलझा लिया गया है लेकिन अब अगली चुनौती फरार आरोपी तक पहुँचने की है।

Khabar Uttarakhand 24
Get In Touch

Roorkee

+91-8755551678

rawatmukesh381@gmail.com

Follow Us

© Khabar Uttarakhand 24. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies