खबर उत्तराखंड 24...मुकेश रावत

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने की धान की कटाई व मंडाई
रूड़की स्थित भंगेड़ी महावतपुर एहतमाल में धान की उपज के आंकलन के लिए शकील अहमद के खेत में रेंडम पद्धति से क्रॉप कटिंग की गई! इस दौरान ज्वाइंट मजिस्ट्रेट दीपक रामचंद्र सेठ ने धान के फसल की कटाई मंडाई व तुलवाने का काम किया। इस दौरान उन्होंने किसानों द्वारा बोए गए बीज , उर्वरक कीटनाशकों आदि के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने बताया की जिले में क्रॉप कटिंग प्रयोग के आधार पर ही फसल की औसत उपज व उत्पादन के आकंडे तैयार किए जाते हैं! जिसके माध्यम से फसल बीमा योजना एवं कृषि उत्पादन संबंधित विभिन्न योजनाओं के लिए डेटाबेस तैयार किया जाता है! जेएम द्वारा किसानों को उत्पादन बढ़ाने के नवीनतम तकनीक के उपयोग को बढ़ावा देने के संबंध में भी अवगत कराया गया। इस मौके पर राजस्व निरीक्षक सुभाष जेमीनी, पीयूष नौटियाल, ग्राम प्रधान,बीडीसी व इंश्योरेंस कर्मी मौजूद रहे!
© Khabar Uttarakhand 24. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies