News

गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव पर शहर में निकाला गया भव्य नगर कीर्तन

गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव पर शहर में निकाला गया भव्य नगर कीर्तन


शहर में जगह जगह हुआ कीर्तन का फूलों से स्वागत 


खबर उत्तराखंड 24... मुकेश रावत 


 रूड़की में गुरु नानक देव जी के पावन प्रकाश उत्सव के अवसर पर भव्य नगर कीर्तन का आयोजन किया गया। नगर कीर्तन में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लेकर गुरु नानक देव जी के उपदेशों का स्मरण किया। पूरे नगर में गुरु के जयकारों और कीर्तन की मधुर ध्वनियों से वातावरण भक्तिमय बना रहा। नगर कीर्तन का चावमंडी पहुंचने पर गुरु नानक सत्संग सभा गुरुद्वारा कमेटी की ओर से नगर कीर्तन में चल रहे पवित्र पंज प्यारों का सरोपा और फूलों की माला पहनाकर सम्मान किया गया। इस दौरान कीर्तन का जगह जगह स्वागत और लंगर का आयोजन किया गया! इस अवसर पर सरदार सुरेंद्र सिंह ने कहा कि गुरु नानक देव जी का जीवन मानवता, सेवा और समानता का उदाहरण है। उन्होंने समाज में भेदभाव मिटाने, सत्य, करुणा और ईमानदारी का मार्ग दिखाने का कार्य किया। गुरु नानक देव जी ने “नाम जपो, किरत करो और वंड छको” का संदेश देकर मानवता के कल्याण का मार्ग प्रशस्त किया। सरदार इंद्रजीत सिंह ने कहा कि गुरु नानक देव जी के उपदेश आज भी समाज को सही दिशा प्रदान करते हैं। उनकी शिक्षा हमें एकता, भाईचारे और निःस्वार्थ सेवा की प्रेरणा देती हैं। उन्होंने बताया कि ऐसे आयोजनों के माध्यम से समाज में प्रेम, सद्भाव और सेवा की भावना को और अधिक मजबूत किया जा सकता है। पूजा नंदा ने कहा कि गुरु नानक देव जी का गौरवशाली इतिहास और उनके जीवन के आदर्श हमें यह सिखाते हैं कि सच्चा धर्म मानवता की सेवा में निहित है। उन्होंने कहा कि आज की पीढ़ी को गुरु नानक जी के उपदेशों को आत्मसात कर उन्हें जीवन में उतारने की जरुरत है!  ताकि समाज में शांति और सद्भाव बना रहे। इस अवसर पर सभी श्रद्धालुओं ने दरबार साहिब की पूजा-अर्चना कर गुरु चरणों में माथा टेका और समस्त मानवता के कल्याण की प्रार्थना की। कार्यक्रम के समापन गुरु का लंगर ग्रहण कर किया गया ! इस मौके पर  सरदार सुरेंद्र सिंह, सरदार इंद्रजीत सिंह, सरदार तरनदीप सिंह, पूजा नंदा, सरदार सतनाम सिंह, पंकज नंदा , मनोज मेहरा, एवं तिलकराज नंदा, जोगिंदर बेदी, सरदार सरणजीत सिंह, सरदार जसवीर सिंह, वंश आदि मौजूद रहे !

Khabar Uttarakhand 24
Get In Touch

Roorkee

+91-8755551678

rawatmukesh381@gmail.com

Follow Us

© Khabar Uttarakhand 24. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies