मां की डांट से नाराज़ होकर घर से निकली तीन नाबालिग बच्चियों को पुलिस ने 24 घंटे में किया बरामद।

गंगनहर कोतवाली में एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने किया खुलासा
...................................................
खबर उत्तराखंड 24...मुकेश रावत
रुड़की में मां की डांट से नाराज़ होकर घर से निकली तीन नाबालिग बच्चियों को हरिद्वार पुलिस ने मात्र 24 घंटे के भीतर मथुरा से सकुशल बरामद कर लिया। बच्चियां घर से स्कूल जाने के बहाने निकलीं और रुड़की से होते हुए दिल्ली व फिर मथुरा पहुंच गईं। पैसों की कमी के चलते वे मथुरा रेलवे स्टेशन पर बैठी मिलीं।एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने बताया कि गंगनहर क्षेत्र निवासी महिला की दो बेटियां और उनकी एक सहेली 31 अक्टूबर को लापता हो गई थीं। पुलिस टीम ने मैनुअल पुलिसिंग और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद से 1 नवंबर को तीनों बच्चियों को मथुरा से सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। कप्तान डोबाल ने इस उत्कृष्ट कार्य के लिए टीम को प्रशंसा पत्र देने की घोषणा की।
© Khabar Uttarakhand 24. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies