देवभूमि उत्तराखंड की स्थापना के 25 स्वर्णिम वर्ष पूरे होने पर प्रशासन द्वारा की गई क्याकिंग एवं केनोइंग प्रतियोगिता का आयोजन...
खबर उत्तराखंड 24...मुकेश रावत
रूड़की देवभूमि उत्तराखंड की स्थापना के 25 स्वर्णिम वर्ष पूरे होने पर पूरे प्रदेश में देवभूमि रजत उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है। इसी को लेकर जिला प्रशासन हरिद्वार की ओर रुड़की के सोनाली पार्क स्थित पुरानी नहर में क्याकिंग एवं केनोइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रशासनिक अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने भाग लेकर खिलाडियों का उत्साह बढ़ाया। प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर सबका दिल जीत लिया। प्रतियोगिता में विजय खिलाड़ियों को अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों द्वारा सम्मानित किया गया। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की दीपक रामचंद्र सेट ने कहा कि हमारा उद्देश्य युवाओं में खेल के प्रति रुचि बढ़ाना है। उत्तराखंड प्राकृतिक संसाधनों और साहसिक जल क्रीड़ाओं के लिए बेहद उपयुक्त है। इस प्रकार के आयोजन से न केवल खिलाड़ी निखरते हैं बल्कि क्षेत्र में पर्यटन और खेल संस्कृति को भी बढ़ावा मिलता है। उन्होंने आगे कहा कि रजत जयंती उत्सव के दौरान रुड़की और आसपास के क्षेत्रों में ऐसे कई सांस्कृतिक और खेल आयोजनों का सिलसिला लगातार जारी रहेगा। कार्यक्रम के दौरान स्थानीय लोगों में भी खासा उत्साह देखने को मिला और खिलाडियों ने भी जल खेलों में गहरी रुचि दिखाई है । प्रतियोगिता में पहुंचे कैंटोनमेंट बोर्ड के सीईओ दिग्विजय सिंह ने बताया कि इस तरह के आयोजन का उद्देश्य खेलों को बढ़ावा देना है। आज बहुत से लोग क्याकिंग एवं केनोइंग खेल के बारे में नही जानते। जिला प्रशासन की पहल बहुत सराहनीय है। मुख्य नगर आयुक्त राकेश चंद्र तिवारी ने कहा कि शासन के निर्देशानुसार कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसमें प्रथम,द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया है। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजनों से खिलाड़ी प्रोत्साहित होंगे और खेलों को बढ़ावा मिलेगा। इस मौके पर मेयर अनीता अग्रवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ मधु सिंह, मेयर प्रतिनिधि ललित मोहन अग्रवाल, राज्यमंत्री शोभाराम प्रजापति, श्यामवीर सैनी आदि मौजूद रहे !
© Khabar Uttarakhand 24. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies