News

अंजलि मिस व सौरभ बने मिस्टर फेयरवेल

मुकेश रावत. 


अंजलि मिस व सौरभ बने मिस्टर फेयरवेल 


बिशंभर  सहाय ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट में किया गया अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए विदाई समारोह का आयोजन!  


 रूड़की... बिशंभर  सहाय ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट में बीए ,बीएससी ,बीकॉम, बीसीए ,बीबीए , एमबीए, बीटेक कंप्यूटर साइंस ब्रांच के अंतिम वर्ष के छात्रों का विदाई समारोह  बड़ी धूमधाम से मनाया गया समारोह का शुभारम्भ करते हुए  संस्थान के सचिव चंद्र भूषण शर्मा ने कहा कि यह हम सबके लिए गर्व का दिन होता है ! जब संस्थान के छात्र-छात्राएं शिक्षा ग्रहण करके देश एवं समाज की सेवा में अपना जीवन समर्पित करेंगे। संस्थान के अध्यक्ष सौरभ भूषण शर्मा ने कहा की जब छात्र  महाविद्यालय से डिग्री लेकर  जाते हैं तो उसकी एक अलग खुशी होती है ! एक दुख भी होता है लेकिन अध्यापक इस वजह से ही खुश होता है कि  उनसे  शिक्षा ग्रहण करने के बाद वह छात्र छात्राएं देश में अपने नाम के  साथ-साथ महाविद्यालय व  शहर का नाम भी रोशन करते हैं! 

 संस्थान के डायरेक्टर गौरव भूषण शर्मा ने कहा कि विदाई समारोह में सभी छात्र छात्राओं ने अपनी प्रतिभा को दिखाकर  साबित कर दिया कि अब युवा पीढ़ी शिक्षा के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भी अपना बेहतर  प्रदर्शन कर रहे है।  कार्यक्रम की संयोजिका शाहीन ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ता है और उनके अंदर छुपी हुई प्रतिभा निखरकर सामने आती है। 

इस दौरान अंजलि को मिस फेयरवेल , सौरभ को मिस्टर फेयरवेल, साबिया को मिस ब्यूटीफुल, अमान को मिस्टर चार्मिंग, ओसामा को मिस्टर रैंप वॉक व प्रतिभा को मिस रैंप वॉक  चुना गया! इस अवसर पर प्राचार्य ममता डोगरा, शहज़ेब आलम ,दीक्षा शर्मा ,आशना, विशाल सैनी ,अवनी चौधरी ,रुचि, मानसी, सुनील चौहान ,प्रवीण कुमार, सागर ,जहांगीर ,प्रियंका ,शिव प्रताप आदि मौजूद रहे!

Khabar Uttarakhand 24
Get In Touch

Roorkee

+91-8755551678

rawatmukesh381@gmail.com

Follow Us

© Khabar Uttarakhand 24. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies