सफाई कर्मचारी विमलेश देवी का हुआ भव्य विदाई समारोह
..
अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस शाखा रूड़की व निगम द्वारा किया गया समारोह का आयोजन
रूड़की.... नगर निगम में लंबी सेवाएं देकर सेवानिवृत हुई सफाई कर्मचारी विमलेश देवी का शनिवार को निगम सभागार में भव्य विदाई समारोह आयोजित किया गया।
मेयर अनीता देवी अग्रवाल, नगर आयुक्त राकेश चंद तिवारी, मेयर प्रतिनिधि ललित मोहन अग्रवाल व लोजमो संयोजक सुभाष सैनी ने सफाई कर्मचारी विमलेश की लंबी सेवा में उनके कठिन परिश्रम और अनुशासन से नगर की सफाई व्यवस्था में दिए गए योगदान की प्रशंसा कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। जिसके बाद उनको देय धनराशि का चेक, स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र व उपहार भेंट कर सम्मानित किया। समारोह की अध्यक्षता सफाई कर्मचारी नेता रामेश्वर प्रसाद व संचालन शाखा अध्यक्ष सनाती बिरला ने किया! इस मौके पर मेयर अनीता देवी अग्रवाल, नगर आयुक्त अधिकारी राकेश चंद तिवारी, ललित मोहन अग्रवाल, सहायक नगर अधिकारी अमरजीत कौर., वित्त अधिकारी प्रशांत शर्मा, लेखाकार प्रदीप पंवार, शैलेंद्र रावत, धन प्रकाश शर्मा, सत्यपाल वैद्य, रवि चौटाला, संजीव वाल्मीकि, मोहन सैनी, राजीव भटनागर, मांगेराम, राहुल, विकास तेश्वर आदि मौजूद रहे!
© Khabar Uttarakhand 24. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies