ज्योतिष सनातन धर्म की सबसे प्राचीन विद्या...राजराजेश्वराश्रम
..................
उत्तराखंड ज्योतिष परिषद की ओर से आयोजित की गई अखिल भारतीय ज्योतिष धर्म अध्यात्म महासम्मेलन
.................
ज्योतिष शास्त्र ग्रहों और नक्षत्रों की चाल का अध्ययन करके जीवन की घटनाओं की भविष्यवाणी करने का विज्ञान है ज्योतिष....प्रदीप बत्रा
रुड़की... आदर्शनगर नगर स्थित माही पैलेस में उत्तराखंड ज्योतिष परिषद की ओर से अखिल भारतीय ज्योतिष धर्म अध्यात्म महासम्मेलन का आयोजन किया गया! जिसमें देश भर आए करीब से दो सौ से अधिक विद्वानों व ज्योतिषाचार्यों ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी राजराजेश्वराश्रम महाराज द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस मौके पर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी राजराजेश्वराश्रम महाराज ने कहा कि सनातन संस्कृति व वैदिक ज्योतिष आपस में एक दूसरे को जोड़ते हैं। ज्योतिष सनातन धर्म की सबसे प्राचीन विद्या है।भारतीय सनातन संस्कृति एक ऐसा संसाधन है इसके माध्यम से आप संसार से जाने के बाद भी आपके कल्याण की व्यवस्था की गई है। सनातन संस्कृति में हम जीवन भर भगवान का भजन कर सकते हैं!उन्होंने कहा की भारतीय संस्कृति की विशेषता यह है कि संपूर्ण विश्व में घटने वाली घटनाओं के बारे में पूर्वानुमान सिर्फ ज्योतिष वेद के विशिष्ट पंचांग के द्वारा ही तय किया जा सकता है। विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा की
ज्योतिष शास्त्र ग्रहों और नक्षत्रों की चाल का अध्ययन करके जीवन की घटनाओं की भविष्यवाणी करने का विज्ञान है! ज्योतिष शास्त्र को वेदों जितना ही प्राचीन माना जाता है! ज्योतिष शास्त्र के आधार पर ही पंचांग बनते हैं! जिनके मुताबिक देश में त्योहार और पर्व मनाए जाते हैं! महासम्मेलन में अंतरराष्ट्रीय ज्योतिर्विद आचार्य सुबह सरवन , आचार्य पद्मेश दुबे, पंडित अनिल वत्स, आचार्य वीडियो वशिष्ठ, आचार्य अमित शर्मा, आचार्य अवधेश आदि ज्योतिषोंचार्यों ने ज्योतिष के महत्व का विस्तार से वर्णन करते हुए अपने-अपने विचार रखे।समाजसेवी डॉ. अर्पित सैनी द्वारा श्यामलाल सैनी की प्रथम पुण्यतिथि पर महासम्मेलन में आए सभी ज्योतिषचार्यों को सम्मानित किया । इस अवसर पर राजकुमार द्विवेदी,प्रिया शर्मा,अमित शर्मा,ऋषिकेश शुक्ला,कविता चैतन्य, नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी डोईवाला,शिवम सैनी,पंडित राम विलोचन शास्त्री, रश्मि चौधरी,अजय टांक, इमरान देशभक्त आदि मौजूद रहे।
© Khabar Uttarakhand 24. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies