News

अकीकत के साथ अदा की गई मुकद्दस रमजान के पहले जुमे की नमाज

रुड़की।

अकीकत के साथ अदा की गई मुकद्दस रमजान के पहले जुमे की नमाज ! शहर की  प्रमुख जामा मस्जिद में मुफ्ती मोहम्मद सलीम ने जुमे की नमाज अदा करा अमनों,सलामती व खुशहाली की दुआएं मांगी।जुमे की नमाज से पहले मौलाना अजहर उल हक ने मुकद्दस रमजान की मुबारकबाद देते हुए इसकी फजीलत तथा विशेषताओं पर प्रकाश डाला।मौलाना अजहरूल हक ने कहा कि रोजा इबादतों की रूह है और रोजे का सवाब अल्लाह ताला अपने बंदों को खुद देगा।उन्होंने अपने खिताब में कहा कि रमजान के तीस रोजों को तीन असरों (भागों) में बांटा गया है,जिसमें पहले असरा रहमतों का,दूसरा असरा मगफिरत का और तीसरा असरा जहन्नुम की आग से छुटकारे पाने का है।उन्होंने अपने खिताब में कहा कि रमजान हमें तमाम बुराइयों से रोकता है और रमजान सब्र,रहमतों और बरकतों वाला महीना है।हमें इसकी ज्यादा से ज्यादा कदर करनी चाहिए।मुफ्ती मोहम्मद सलीम ने देश व प्रदेश में अमन-शांति,भाईचारे तथा खुशहाली की दुआ कराई,साथ ही उन्होंने मुकद्दर रमजान के दूसरे जुमे पर पड़ने वाले होली के त्योहार पर भी मुस्लिमों से अपने हिंदू भाइयों की भावनाओं की कद्र करते हुए उनसे सहयोग तथा सावधानी बरतने की अपील की।इस दौरान पर मौलाना अरशद कासमी,कारी कलीम अहमद, इंजीनियर मुजीब मलिक,डॉक्टर नैयर आजम काजमी,अफजल मंगलौरी,मौफीक अहमद,हाजी सलीम खान,कुंवर जावेद इकबाल,जावेद अख्तर एडवोकेट,हाजी नौशाद अहमद,हाजी लुकमान कुरैशी,हज अधिकारी बाबू एहसान अहमद, कानूनगो महमूद अली,अता उर्रहमान अंसारी,कौसर सिद्दीकी एडवोकेट,अब्दुल सत्तार मलिक,पूर्व पार्षद मोहसिन अल्वी,इरशाद पहलवान,कारी एहतेशाम अली,सुहेब मलिक,रियाज कुरैशी,अंसार अहमद,इमरान देशभक्त,सैयद नफीस उल हसन,सलमान फरीदी,जुल्फिकार ठेकेदार व मास्टर अब्दुल मलिक आदि बड़ी संख्या में रोजेदारों ने नमाज अदा की।पहले जुमे के अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद शिवम अग्रवाल द्वारा जामा मस्जिद क्षेत्र में विशेष सफाई एवं पथ प्रकाश व्यवस्था कराई गई,वहीं नगर निगम प्रशासन द्वारा भी नगर की तमाम मस्जिदों एवं मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में सफाई का विशेष अभियान चलाया गया।

Khabar Uttarakhand 24
Get In Touch

Roorkee

+91-8755551678

rawatmukesh381@gmail.com

Follow Us

© Khabar Uttarakhand 24. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies