सभी को समान अधिकार देने वाला समान नागरिक संहिता कानून.... इंतजार हुसैन
रूड़की भाजपा जिला कार्यालय पर गुरुवार को समान नागरिक संहिता पर आधारित कार्यशाला का आयोजन किया गया! जिसमेंअल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट इंतजार हुसैन व भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ मधु सिंह ने समान नागरिक संहिता के विषय में विस्तार से जानकारी दी ।
इंतजार हुसैन ने कहा की समान नागरिक संहिता का उद्देश्य देश के सभी नागरिकों के लिए एक समान कानून व्यवस्था प्रदान करना है! जिसमें सभी नागरिकों को समान अधिकार और सुरक्षा मिल सके। इस संहिता में विवाह, तलाक, गुजारा भत्ता, उत्तराधिकार और गोद लेना जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई है । डॉ मधु सिंह ने कहा की समान नागरिक संहिता का मुख्य उद्देश्य देश के सभी नागरिकों को समान अधिकार और सुरक्षा देना है। कहा की यह संहिता देश के सभी नागरिकों के लिए एक समान कानून व्यवस्था प्रदान करेगी जिससे सभी नागरिकों को समान अधिकार और सुरक्षा मिल सके । भाजपा के पूर्व जिलाअध्यक्ष शोभाराम प्रजापति ने कहा की समान नागरिक संहिता पर आधारित कार्यशाला का आयोजन एक महत्वपूर्ण कदम है ! इस मौके पर अरविंद गौतम, पंकज नंदा, बीएल अग्रवाल,अनीश गौड़ प्रदेश महामंत्री अल्पसंख्यक मोर्चा,जमीर हसन अंसारी अल्पसंख्यक मोर्चा,प्रदेश उपाध्यक्ष राव जमीर, पूर्व जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा,अनीश अहमद जिला पंचायत सदस्य, अफजल अली जिला अध्यक्ष, मोहम्मद युसूफ मलिक प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी अल्पसंख्यक मोर्चा, डॉ कुर्बान मालिक, इरशाद अंसारी, शहजाद आदि उपस्थित रहे!
© Khabar Uttarakhand 24. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies