मुकेश रावत....
रुद्रप्रयाग में फिर हुआ हेलीकॉप्टर क्रैश
सात लोगों की मरने की आशंका
हादसे को लेकर
यूकाड़ा और डीजीसीए ने
चार धाम में हेलीकॉप्टर सेवा पर अगले आदेश तक लगाई रोक रोक
रूड़की....चारधाम यात्रा के दौरान रुद्रप्रयाग में फिर क्रैश हुआ हेलीकॉप्टर! पायलेट समेत हेलीकॉप्टर में सवार थे 7 लोग जिसमें एक दो साल की बच्ची भी शामिल है! राहत कार्य में जुटी प्रशासन, एनडीआरएफ और एस डीआरएफ की टीम! जिला पर्यटन अधिकारी राहुल चौबे ने बताया कि केदारनाथ से वापस लौटते समय ये हादसा हुआ है ! जब यह हादसा हुआ उस वक़्त हेलीकॉप्टर में 7 लोग सवार थे जिसमें में दो साल की बच्ची ओर एक पायलट समेत कुल सात लोग शामिल थे । कहा की मौसम खराब होने की वजह से हेलीकॉप्टर को बाहर निकालते हुए हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है ! जिसको लेकर प्रशासन एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम राहत कार्यों में जुटी हुई है! सवार यात्रियों की खोजबीन जारी है ।
फिलहाल इस हादसे को लेकर
यूकाड़ा और डीजीसीए ने
चार धाम में हेलीकॉप्टर सेवा परअगले आदेश तक रोक लगा दी है!
.......................
ये लोग थे हेलीकॉप्टर में सवार
1.कैप्टेन राजबीर सिंह चौहान -पायलट (जयपुर
2.विक्रम रावत बीकेटीसी निवासी रासी ऊखीमठ
3.विनोद देवी निवासी उत्तरप्रदेश उम्र 66
4.तृष्टि सिंह उत्तरप्रदेश उम्र 19 वर्ष
5.राजकुमार सुरेश जायसवाल निवासी गुजरात उम्र 41 वर्ष.
6.श्रद्धा राजकुमार राजकुमार जायसवाल निवासी महाराष्ट्र
7.काशी निवासी महाराष्ट्र बालिका उम्र 02 वर्ष
© Khabar Uttarakhand 24. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies