सैनी कांवड़ सेवा समिति ने किया कांवड़ सेवा भंडारे के निमंत्रण पत्र का विमोचन
रूड़की हरिद्वार रोड स्थित सैनीपुरम में सैनी कांवड़ सेवा समिति के कार्यालय पर कांवड़ सेवा भंडारे को लेकर बैठक का आयोजन किया गया ! इस दौरान
कांवड़ सेवा भंडारे के निमंत्रण पत्र का भव्य विमोचन किया गया! इस दौरान वक्ताओं ने कहा की 14 वर्षों से समिति शिव भक्तों की सेवा निस्वार्थ करता आ रहा है! कहा की इस बार भी 14 जुलाई से शिव भक्तों के विशाल भंडारे का आयोजन किया जायेगा! कहा की कांवड़ सेवा केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं है बल्कि समाज के बीच सेवा, समर्पण और आध्यात्मिक एकता का जीवंत उदाहरण है। इस बार की सेवा सुविधाजनक होगी। समिति द्वारा शिवभक्तों के लिए भोजन, जल, स्वास्थ्य सेवा, विश्राम स्थल, ठंडा जल वितरण सहित सभी मूलभूत व्यवस्था की गई है! कार्यक्रम में देशबन्धु सैनी,
आलोक राज सैनी,संजय सैनी, उर्वी सैनी, रोमा सैनी डॉ. नवीन सैनी,विश्वराज सैनी सैनी,सत्यनारायण सैनी,मदन सैनी,मनोज सैनी,सतीश सैनी, स्वर्ण गंगा, सुभाष सैनी, नीरज सैनी, कुलदीप झबरेड़ा, संजीव चेयरमैन, पुरुषोतम सैनी, अजय सैनी, अजय सैनी, अशोक सैनी, प्रवीण कुशवाह, विवेक सैनी, राजेश सैनी, पत्रकार, राजेंद्र सैनी,हरिशंकर सैनी, डॉ. रविंद्र सैनी आदि मौजूद रहे
© Khabar Uttarakhand 24. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies