मैथोडिस्ट गर्ल्स पीजी कॉलेज के एनसीसी केडेट्सों ने स्वच्छता पर निकाली जागरूकता रैली
हम सब ने यह ठाना है, भारत को स्वच्छ बनाना है के नारों से गूंजा शहर
रूड़की 84 उत्तराखंड बटालियन एनसीसी के निर्देशानुसार 'स्वच्छता ही सेवा अभियान'25 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 के तहत मैथोडिस्ट गर्ल्स पीजी कालेज की एनसीसी सीटीओ वंदना चौहान के नेतृत्व में केडेट्सों द्वारा एक घंटा स्वच्छता के नाम के तहत स्वच्छता पर जागरुकता रैली निकाली गई और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को स्वच्छता की जानकारी देकर जागरूक किया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्रबंधिका मिस जे. सिंह व प्राचार्या डॉ अमिता श्रीवास्तव ने कैडेट्स को स्वच्छता की शपथ दिलाई जिसके बाद रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रबंधिका मिस जे सिंह ने छात्राओं को शुभकामनाएं दी।छात्राओं ने स्वच्छता पर आधारित स्लोगन तख्तियां द्वारा "जन जन की यही पुकार स्वच्छ भारत हो अपना',हम सब ने यह ठाना है, भारत को स्वच्छ बनाना है के नारों और शहर के विभिन्न चौराहों पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कचरे और प्लास्टिक की पन्नी से होने वाले हानिकारक परिणाम पर भी प्रकाश डालकर स्वच्छता का संदेश दिया। इस दौरान छात्राओं द्वारा स्वच्छता पर आधारित पोस्टर प्रतियोगिता भी आयोजित की गई । इस मौके पर प्रवक्तागण डॉ अनुपमा वर्मा, डॉ विजय लक्ष्मी, डॉ कोमल एनसीसी कैडेट्स प्रशिक्षक संजय तिवारी , कैडेट्स रूपाली,कशिश, रिया, प्राची, अनुशीया,तनिष्का ,आकांक्षा ,मानसी रावत, इशिका, रेनू आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सम्पन्न कराने व मार्गदर्शन प्रदान करने में एनसीसी ट्रेनिंग अधीक्षक रवि कपूर का महत्त्वपूर्ण योगदान रहा।
© Khabar Uttarakhand 24. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies