News

चार लाख की सुपारी देकर करवाई गई थी अंकित की हत्या ................

चार लाख की सुपारी देकर करवाई गई थी अंकित की हत्या 

................

नशा कराने के बाद आरोपियों ने चाकुओं से गोदकर उतारा था मौत के घाट 

...................

कपिल हत्याकांड में जमानत पर बाहर आया था मृतक, 


बदले की आग मैं कपिल के पिता संजय सैनी ने करवा दी अंकित की  हत्या!


रूड़की ! झबीरन गांव में 3 दिन पहले हुई अंकित की हत्या का खुलासा शनिवार को हो गया है !  मंगलोर कोतवाली मैं हत्या का खुलासा करते हुए एसएसपी पर्मेंदर डोबाल ने बताया की हत्याकांड़ मैं पांच आरोपी शामिल थे! जिसमें पुलिस ने तीन आरोपियों को  गिरफ्तार कर लिया है! जबकी फरार दो आरोपियों की तलाश जारी है।

 20 फरवरी को मिली सूचना पर  एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल, सीओ मंगलौर विवेक कुमार  मंगलौर कोतवाल शांति कुमार  पुलिस बल के साथ पहुंचे तो शमशान घाट के पास  कूड़ेदान मैं खून से सना शव पड़ा मिला। जिसकी पहचान अंकित 26 वर्ष  पुत्र सहंसरपाल निवासी ग्राम झबीरण के रूप में हुई। मृतक अंकित को पूर्व में कपिल हत्याकांड में कोतवाली मंगलौर पुलिस द्वारा जेल भेजा गया था!  जो कुछ समय पहले ही जमानत पर छूटा था। मेरे आदेश पर  कोतवाली स्तर पर पुलिस टीम का गठन किया गया जिसमें  टैक्निकल सपोर्ट के लिए सीआईयू रुड़की को नियुक्त किया व पर्यवेक्षण की जिम्मेदारी सीओ विवेक कुमार को दी गई थी! मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने संजय सैनी पुत्र बलबीर सिंह  ग्राम कुरड़ी मंगलोर , दीपांशु पुत्र विनोद केन्दकी थिथकी गोपाली थाना देवबंद व विकास कुमार उर्फ विक्की पुत्र मांगेराम मंगलोर को गिरफ्तार किया गया। विकास पहले  भी चोरी, लूट व गैंगस्टर आदि के मुकदमों में आरोपी रह चुका है।

Khabar Uttarakhand 24
Get In Touch

Roorkee

+91-8755551678

rawatmukesh381@gmail.com

Follow Us

© Khabar Uttarakhand 24. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies