मुकेश रावत
रुड़की। बीटी गंज में आयोजित 106-वीं भव्य रामलीला के बारहवें दिन की लीला देख लोग भाव विभोर हो गए! भगवान श्री गणेश व प्रभु श्रीराम जी की आरती के साथ रामलीला का शुभारंभ हुआ। कलाकारों द्वारा लीला की सुंदर प्रस्तुति देखकर भाव-विभोर हो गए।रावण और माता सीता संवाद के दौरान डराने की लीला प्रस्तुत की गई,जिस पर दर्शकगण बहुत भावुक नजर आए।वरिष्ठ भाजपा नेत्री रश्मि चौधरी अतिथि के रूप में रामलीला में पहुंची,जहां उन्होंने आरती में भाग लिया।अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि रामायण जीवन में अंगीकार करने के लिए है।हमें प्रभु श्रीराम के बताएं मार्ग पर चलना चाहिए।उनके आदर्श प्रत्येक व्यक्ति और समाज के लिए हैं,जिन पर चलकर ही हम अपने जीवन को सफल बना सकते हैं।इस अवसर पर समिति के महामंत्री सौरभ सिंघल,संयोजक मनोज अग्रवाल,शशिकांत अग्रवाल,विशाल गुप्ता,नवनीत गर्ग, प्रदीप परूथी,दीपक शुक्ला सहित बड़ी संख्या में भक्तगण मौजूद रहे,इस दौरान समिति के पदाधिकारियों द्वारा अतिथिगण का सम्मान किया गया!
© Khabar Uttarakhand 24. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies