मुकेश रावत...
भरत मिलाप और राजतिलक से हुआ बीटी गंज के 106 वां रामलीला का भव्य समापन
भरत मिलाप के दौरान भावुक हुए लोग
रुड़की।बीटी गंज रामलीला समिति द्वारा आयोजित 106-वीं भव्य रामलीला महोत्सव के अंतिम दिन लक्ष्मीनारायण घाट पर बहुत सुंदर भरत मिलाप की लीला हुई। भगवान श्रीराम जी से भरत का बड़े भावुक मन से मिलन हुआ। इस दौरान श्रीराम, लक्ष्मण,माता सीता और हनुमान से भरत का मिलाप हुआ! समिति के पदाधिकारियों द्वारा जय श्री राम के नारे से वातावरण राममय हो गया। जिसके बाद भगवान श्रीराम का अयोध्या नगरी में राजतिलक किया गया।गुरु वशिष्ट ने भगवान श्रीराम का राजतिलक किया और उन्हें राजमुकुट पहनाया। इस दौरान आरती की गई।इस अवसर पर भाजपा के जिला महामंत्री अक्षय प्रताप सिंह,समिति के महामंत्री सौरभ सिंघल,सतीश सैनी,भाजपा नेत्री रश्मि चौधरी,अरविंद कश्यप,मनोज अग्रवाल,नवनीत गर्ग,शिवम अग्रवाल पार्षद,प्रदीप परुथी, विशाल गुप्ता,दीपक तायल, शशिकांत अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
© Khabar Uttarakhand 24. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies