महर्षि वाल्मीकि द्वारा रचित रामायण ने मानव समाज को प्रभु श्रीराम की प्रेरणादायक कथा और आदर्श जीवन-मूल्यों की धरोहर की है प्रदान....चेरब जैन
........................................
रूड़की में मंगलवार को शहर से देहात तक महर्षि वाल्मीकि जयंती बड़े उत्साह पूर्वक के साथ मनाई गई। इस दौरान मंदिरों को रंग-बिरंगी लाइटों और फूलों से सजाया गया जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। खंजरपुर में महर्षि वाल्मीकि सेवा समिति की और से वाल्मीकि जयंती पर आयोजित पावन वाल्मीकि सतसंग में पहुंचे मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता और फॉनिक्स विवि के चेयरमैन चेरब जैन का समिति द्वारा ढोल नगाड़ों से जोरदार स्वागत किया गया! चेरब जैन द्वारा दीप प्रज्वालित कर उन्होंने महर्षि वाल्मीकि जी का आशीर्वाद लिया ! चेरब जैन ने कहा की अगर महर्षि वाल्मीकि जी नहीं होते तो हम कभी भगवान राम से नहीं मिल पाते कहा की महर्षि वाल्मीकि द्वारा रचित रामायण ने मानव समाज को प्रभु श्रीराम की प्रेरणादायक कथा और आदर्श जीवन-मूल्यों की धरोहर प्रदान की है। अंत में उन्होंने सभी को वाल्मीकि जयंती की शुभकामनाएं दी! जिसके बाद समिति के पदाधिकारियों द्वारा उनको सम्मानित किया गया! इस दौरान भजन गायकों द्वारा सुंदर प्रस्तुति दी गई जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया! इस मौके पर अमन, देवराज, पारस, अंकित, विशाल, सुनील, दीपाकशी, नवीन, अमन, पीयूष, आर्यन, अनिकेत, रोहन प्रदीप आदि मौजूद रहे!
© Khabar Uttarakhand 24. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies